Posts

Showing posts from December, 2021

ब्राह्मणों ने देश को जोड़ा है

 मैं ब्राह्मण नही हु बल्कि जाति से कायस्थ हु पर खुले दिल से लिख रही हु आज बहुत सारे लोग ब्राह्मणों पर आरोप लगाते हैं पर वास्तविकता यह है कि ब्राह्मणों ने ही देश को एक धागे में पिरो कर रखा है नहीं तो देश एक नहीं रह जाता भारत देश में सिर्फ एक ऐसी जाती है जो हर राज्य में पाई जाती है चाहे वह तमिलनाडु हो चाहे केरल हो चाहे  आसाम हो चाहे  कश्मीर  हो महाराष्ट्र या  पंजाब दूसरी ऐसी कोई जाति नहीं है जो कि पूरे देश में पाई जाती हो ब्राह्मणों ने ही बहुत सारे त्यौहार बहुत सारी परंपरा बहुत सारे रीति रिवाज ऐसे बना दिए हैं जो कि पूरे देश में मिल जाते हैं जैसे तिलक लगाना ,जनेऊ, पहनना, कलावा बांधना, गायत्री मंत्र ,पीपल की पूजा, आरती करना, ब्रत रखना, गृह प्रवेश पूजा करना , नारियल फोड़ना यही कारण है कि आज जब एक आसाम का  बारिया सलोई या तांत्री जाती का ब्यक्ति  तमिलनाडु में भी जाता है तो उसको इन्ही रिवाजो के कारण तमिलनाडु  अपना सा लगता है एक आंध्र  प्रदेश का कापू कुरबा  तेलेगा अगारू जाति का व्यक्ति मध्यप्रदेश में भी आता है तो उसे मध्यप्रदेश भी अपना सा लगता है ...

आरक्षण समर्थकों के पल पल बदलते रंग

 आरक्षण माँगने वालो के पल-पल बदलते रंग जरूर  पढ़िएगा 🏹कभी    हम लोग हजारों साल से पछड़े हैं हमारे औरत , मर्दो, बच्चो  का  ताकतवर अत्याचारी   ब्राह्मण ,ठाकुरो  ने बहुत शोषण  है पढ़ाई तक का अधिकार नहीं दिया  हम लोगों ने नारकीय जीवन जिया  इसलिए हमे  सामाजिक रूप से ओबीसी आरक्षण दिया गया है 🏹 अगले पल    ठाकुर  बहुत कमजोर कायर थे  मुसलमानों को डर के मारे अपनी बहन बेटी दी  🏹लेकिन इन कायरों, कमजोर लोगो  ने हमारा बहुत शोषण भी कर लिया था और हम स्वाभिमानी लोग कुछ नही कर पाए  🏹 अगले पल हम भगवान कृष्ण के वंशज हैं हम सदियों से  स्वाभिमानी हैं इसीलिए हमने मुगलों की गुलामी नहीं की जब की ठाकुर ब्राह्मण करते रहे  🏹अगले पल हम जन्म से पछड़े है हमको पछड़ी जाति का प्रमाण पत्र दो  🏹 क्योंकि हिंदू धर्म में हमें सताया है इसलिए बहुत सारे हम दलित पिछड़े मुसलमान बन गए हिंदू धर्म को आत्मचिंतन की जरूरत है  🏹 अगले पल ठाकुर मुस्लिमो को बहन बेटी देकर राज्य करते रहे पर हम स्वाभिमानी कभी मुसलमा...