राजपूतो की बहादुरी and myth that islamanization of india was not completed due to muslim kindness
नोट कॉपी पेस्ट अपने नाम से लिखने की आजादी
थोड़ा लम्बा लेख है लेकिन #जेहादियो के झूठ को बेनकाब करने के लिए जरूर पढ़े
#मुसलमानों ने सिर्फ 100 साल के अंदर दुनिया के 50 देशो को जीतकर उनका पुरी तरह से इस्लामीकरण कर दिया पर भारत देश का कंप्लीट इस्लामीकरण नहीं हो पाया
जेहादी गैंग कम्युनिस्ट और वामसेफी इसके दो कारण बताते हैं
1 :- मुसलमान शासक बहुत उदार थे उन्होंने अपने राज्य में हिन्दुओ का जबरजस्ती #इस्लामीकरण नहीं किया
दूसरा कारण यह बताया जाता है कि उस समय के राजपूत राजाओं ने अपनी बहन बेटियों की शादी करके अपने राज्य बचा लिए
अब आइए तर्कों के हिसाब से इसकी समीक्षा करते हैं
तार्किक रूप से देखे तो बस्तुतः ये दोनों कथन दुनिया का सबसे बड़ा बोले जाना वाला झूठ दिखाई देता है
सबसे पहला बोला जाने वाला कथन की
मुसलमान शासक किसी को जीतकर दया दिखाते हैं और उसका जबरदस्ती इस्लामीकरण नहीं करते यह दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है इतिहास देखिए सातवीं सदी में अरब से मुसलमानों का आक्रमण का रेला चला मुसलमानों ने सिर्फ 100 साल में #ईरान #इराक #सीरिया पूरा नार्थ अफ्रीका के बीसो देश #उज़्बेकिस्तान #तुर्किस्तान #तजाकिस्तान जैसे लगभग 50 देशों को जीत लिया इन देशों को जीतने के बाद इनके पहले के धर्म को कंप्लीट नष्ट कर दिया और लगभग सभी नागरिकों को मुसलमान बना लिया अगर मुसलमान वास्तव में किसी को जीतने के बाद इतना दयालु होते हैं कि उसके धर्म को छोड़ देते हैं तो दुनिया के यह 50 देशों में भी कभी उनकी पहले की सभ्यता पहले के धर्म नष्ट नहीं किए जाते इसलिए भारत देश पर उन्होंने दया दिखा दी यहां पर उन्होंने जिहाद और इस्लामीकरण नहीं किया ये पूर्ण रूप से असत्य है
इस संबंध में कुछ प्रमाण और रखे जाते हैं आप देखोगे जिन जगह पर मुसलमानों का परमानेंट और काफी समय तक कब्जा रहा वहां पर लगभग सारी आबादी को मुसलमान बना दिया गया इसका उदाहरण #पाकिस्तान #बांग्लादेश और #अफगानिस्तान या #कश्मीर है क्योंकि यहां पर उनका ज्यादातर समय तक कब्जा रहा इसलिए यहां पर हिंदुओं पर कोई दया नहीं दिखाई गई और इन जगहों पर कंप्लीट इस्लामीकरण है इसके अलावा आप देखेंगे की उन रियासतों में मुसलमानों की आबादी बहुत ज्यादा है जहां पर मुसलमानों का बहुत समय तक कब जा रहा जैसे #हैदराबाद पुरानी दिल्ली #रामपुर
अगर आप इन जगहों पर देखेंगे तो जो पुराना रामपुर पुरानी दिल्ली पुराना हैदराबाद है इन शहरों में हिंदुओं की आबादी लगभग ना के बराबर है जब बाद में शहरों का विस्तार हुआ तब इन शहरों में आपको हिंदू आबादी मिलेगी यानी इन जगहों पर भी जहां पर मुसलमानों का पूरा कब्जा रहा वहां पर भी कोई दया नहीं दिखाई
और लगभग सभी को मुसलमान बना लिया
दूसरा झूठ इन कम्युनिस्टों दलित वादियों और जिहादियों द्वारा यह बोला जाता है कि राजपूतों ने बहन बेटियों की शादी करके अपना धर्म बचा लिया यह भी दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है अगर सिर्फ बहन बेटियों की शादी से किसी का राज बच जाता तो ईरान इराक सीरिया अफगानिस्तान तुर्किस्तान जैसे और 50 देशों के भी धर्म और राज बच गए होते क्योंकि यह बहुत एक सामान्य सी प्रथा थी कि मुसलमान आक्रमणकारी जब भी दूसरे राज्य को जीतते थे तब उस राज्य की औरतों को अपनी संपत्ति समझते थे सुल्तान काफ़िर राजा की बेटियां पत्नियों को अपने कब्जे में कर लेता था और साधारण औरतों को अपने सैनिकों में बकायदा लूट का माल कहकर बटवा दिया जाता था
बाकायदा बाजार लगाकर आरती कि मंडी लगती थी इसी नक्शे कदम पर चलते हुए अभी हाल में ISIS ने भी काफ़िर लड़कियों की मंडी लगाई थी
जब मुसलमान आक्रमण कारी जीतने पर खुद ही काफिरो की औरतों पर कब्जा कर लेते थे तो सिर्फ किसी से शादी करके उसका पूरा राज छोड़ देंगे उसका धर्म छोड़ देंगे यह सबसे बड़ी बकवास बात है अगर ऐसा संभव होता तो दुनिया के 50 और देशों को भी वह इसी तरीके से छोड़ देते उसको भी मुसलमान ना बनाते
फिर प्रश्न यह उठता था कि आखिर हम इस्लामीकरण से पूरी तरीके से बच कैसे गए हमारा कुछ इस्लामीकरण हुआ लेकिन तब भी अभी तक हम ज्यादातर हिंदू क्यों बचे हुए हैं इसका सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है उस समय के #हिंदू राजाओं की वीरता जिन्होंने मुसलमानों को भी परास्त करके छठी का दूध याद दिला दिया हम इनमें से कुछ #क्षत्रिय राजाओं के गौरव गाथा को आपके सामने बताएंगे जिससे आपको भी समझ में आ जाएगा कि हम कंप्लीट रूप से मुसलमान क्यों नहीं बने
#बप्पारावल जी
यह महाराणा प्रताप के पूर्वज थे बहुत ही वीर और बलशाली थे जब अरब साम्राज्य ने सातवीं ईस्वी में अपनी विजय पताका फहरा कर दुनिया के 20 देशों पर कब्जा कर लिया था भारत के सिंध में राजा दाहिर को हरा दिया उसके बाद वह भारत देश में अंदर की तरफ आक्रमण करने आए लेकिन उस समय राजस्थान पर महान बप्पा रावल का शासन था बप्पा रावल जी ने इन मुसलमान आक्रमणकारियो को बुरी तरीके से हराया और बुरी तरीके से हराकर इन्होंने उनको खदेड़कर सिंध से भी बाहर कर दिया
#ललितादित्य यह भी कश्मीर के एक महान क्षत्रिय राजा थे सातवीं ईस्वी में अरबों को बुरी तरीके से हराकर INDUS नदी के बाहर तक खदेड़ दिया
#नागभट्ट
यह भी एक महान प्रतापी राजा थे इन्होंने कई बार मुसलमान शासकों को जो भारत पर आक्रमण करने आए बुरी तरीके से खदेड़ तक सिंध के पार कर दिया कई बार मुस्लिम सेनाओं को इन्होंने मसल कर रख दिया
#आनंदपाल तोमर
यह पृथ्वीराज चौहान के पूर्वज थे से इनके समय में भी मुसलमानों ने
भारत पर भीषण आक्रमण किया लेकिन उन्होंने मुसलमानों को बुरी तरीके से हराकर पंजाब के भी बाहर खदेड़ दिया और पंजाब तक कब्जा कर लिया
#राजा #मिहिर #भोज
यह गुर्जर प्रतिहार वंश के बहुत ही प्रतापी राजा थे इनके समय में आठवीं ईस्वी में दोबारा मुसलमानों ने आक्रमण किया लेकिन इन्होंने मुस्लिम शासकों को हराकर इतनी बुरी तरीके से खदेड़ा की इनके नाम से ही मुस्लिम आक्रमणकारी कांपते थे मुस्लिम जगत उनको इस्लाम का सबसे बड़ा शत्रु मानता था राजा मिहिर भोज ने मुसलमानों को इतनी बुरी तरीके से मारा था कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों जगह दोबारा हिंदुओं की सत्ता स्थापित कर दी और मुसलमानों को खदेड़ कर इंडस नदी के पार कर दिया कई मुस्लिम इतिहासकारों ने इनको इस्लाम का दुनिया का सबसे बड़ा शत्रु लिखा है
महाराजा #संग्राम राज
यह कश्मीर के महान क्षत्रिय राजा थे जिन्होंने महमूद गजनवी जैसे जेहादी को दो बार हराया सोमनाथ मंदिर को विध्वंस करने वाला महमूद गजनवी जब 2 बार कश्मीर पर आक्रमण किया तो दोनों बार उसको बुरी तरीके से हार का सामना पड़ा मुस्लिम इतिहासकारों ने सिर्फ इतना लिखा है कि महमूद गजनव वहां पर सफल नहीं हुआ
और उसकी clear-cut हर को छुपा लिया
राजा #विद्याधर चंदेल
चंदेल वंश के महान राजा महमूद गजनवी इन पर भी दो बार आक्रमण किया पर दोनों बार उसको विजय नसीब नहीं हुई मुस्लिम इतिहासकारों ने यह लिखा है कि महमूद गजनवी ने
युद्ध के बाद इनको बहुत सारा सोना और हाथी दिया महमूद गजनवी जैसा जिहादी अगर किसी को युद्ध के बाद सोना और हाथी देता है तो सीधी सी बात है कि वह युद्ध हार गया था और मुस्लिम इतिहासकारों ने इसको छुपाया है वास्तव में यही कारण है कि महमूद गजनबी जिस ने पंजाब को जीत कर अपने राज्य में मिला लिया लेकिन वह भारत पर कब्जा नहीं कर पाया लेकिन कुछ इतिहासकार झूठ बोलते हैं किस ने जानबूझकर भारत को अपने राज्य में नहीं मिलाया अगर वास्तव में उसके लिए संभव होता तो भारत को भी अपने राज्य में उसी तरीके से मिला लेता जैसे उसने पंजाब को हराया था लेकिन वह राजा भोज और विद्याधर चंदेल के डर के कारण ही यह नहीं कर पाया राजा भोज से तो उसकी लड़ने की हिम्मत ही नहीं पड़ी थी
उनकी सेना से वह बच कर निकल गया
#राजा #भोज और #सुहेलदेव
हमें इतिहास में यह पढ़ाया गया है कि मोहम्मद #गजनवी ने भारत को जीत कर सोमनाथ मंदिर को तोड़ दिया लेकिन हमें यह नहीं बताया गया कि मोहम्मद गजनवी के मरने के सिर्फ 5 साल बाद उसका उत्तराधिकारी सलार मसूद भारत पर पूर्ण अधिकार करने के लिए दोबारा एक लाख की विशाल सेना लेकर आया ये सेना पहले से भी बड़ी थी क्योकि इस बार इसमे ईरान की भी सेना शामिल थी मसूद बहराइच तक पहुंच गया लेकिन इस बार राजा भोज और राजा सुहेलदेव सहित कई राजपूतों की सम्मिलित सेना ने सालार मसूद को बहराइच में घेर लिया और लगभग एक लाख मुसलमानों की सेना को काट डाला युद्ध में भीषण पराजय के बाद मुसलमान भारत देश में दोबारा 150 वर्ष तक आने की हिम्मत नहीं किए इसके 150 साल बाद मोहम्मद गोरी आया था
#राजा #भीमदेव
आप लोगों में शायद बहुत कम लोगों को जानकारी होगी की गुजरात के राजा ने मोहम्मद गौरी की बहुत बड़ी सेना को गुजरात में परास्त करके बुरी तरीके से हराकर भेज दिया अपने जीते जी मोहम्मद गोरी दोबारा कभी गुजरात पर आक्रमण करने की हिम्मत नहीं किया
#बागभट #चौहान
हमें इतिहास में यह तो पढ़ाया गया है की मोहम्मद गोरी ने राजस्थान जीत लिया यह इतिहास से छुपा लिया कि इसके बाद महान वाग्भट चव्हाण ने दोबारा से मुसलमानों को हराकर फिर से राजस्थान पर कब्जा कर लिया
#राणा #हम्मीरसिंह
हमको यह बताया गया है कि अलाउद्दीन ने राजस्थान पर कब्जा कर लिया लेकिन फिर इतिहास की किताबों में यह नहीं पढ़ाया गया की राणा हमीर ने फिर से दोबारा मुसलमानों को हराकर फिर से राजस्थान पर कब्जा कर लियाहम्मीर सिंह ने 1336 में सिंगोली के युद्ध मे दिल्ली के सुल्तान फिरोज तुगलक को हराकर 3 महीने कैद में रखा
राजा #पृथु
बख्तियार खिलजी जिसने नालंदा के विश्वविद्यालय को जला दिया था जब वह आसाम पहुंचा तो इसका मुकाबला राजा पृथु से हुआ राजा पृथु ने लगभग इसकी पूरी सेना को खत्म कर दिया और किसी तरीके से जान बचाकर बख्तियार खिलजी वहां से बच कर आया उसके बाद 200 साल तक किसी भी मुसलमान की आसाम पर आक्रमण करने की हिम्मत नहीं पड़ी
रॉव #जोधा
राव जोधा ने भी मुसलमानों को बुरी तरीके से हराकर द्वारा मारवाड़ पर हिंदू शासन स्थापित किया इन्होंने लगातार तीन बार मुसलमानों को हराया
#राणा #कुम्भा यह भी महाराणा प्रताप के महान पूर्वज थे इन्होंने 14 वी में
मुसलमानों को कई बार हराकर दोबारा फिर से राजपूती गौरव स्थापित किया यह मुसलमानों के साथ कभी किसी भी युद्ध में नहीं हारे इन्होंने दिल्ली के सुल्तान मालवा गुजरात जो उस समय के सबसे मुस्लिम ताकतवर राजा थे सब को युद्ध में हराया
महाराज #कपिलइंद्रदेव और #मानसिंह #तोमर
यह दोनों भी महान प्रतापी उड़ीसा और ग्वालियर के राजा थे लोगों ने भी उस समय के सबसे ताकतवर मुसलमान शासकों को कई बार बुरी तरीके से हराया
#राणाप्रताप हमने सिर्फ एक हल्दीघाटी का युद्ध पड़ा है कि राणा प्रताप की उसमें हार हो गई लेकिन हमें यह नहीं पढ़ाया गया कि बाद में राणा प्रताप ने गोकुंडा और दिवेर कि कई लड़ाइयां में मुसलमानों को फिर से हराकर अपना सारा राज दुबारा जीत लिया
#लचित बरफेकन
औरंगजेब की सेना को पूरी तरीके से हराकर आसाम से बाहर खदेड़ दिया था
महराज # राज सिंह
महाराणा प्रताप के कुल में जन्म लिए हुए महान प्रतापी राजाराज सिंह ने औरंगजेब को धमकी दी थी कि जजिया कर तुरंत वापस लो इनकी वीरता से प्रभावित होकर शिवाजी ने औरंगजेब को खत लिखा था कि अगर तुम्हारे में दम है तो महाराज जसवंत सिंह से जजिया कर वसूल करके दिखा दो औरंगजेब की एक बहुत बड़ी सेना जसवंत सिंह पर आक्रमण करने के लिए गई थी लेकिन सामना होने के पहले ही जसवंत सिंह की सेना के डर से औरंगजेब की सेना लौट आई औरंगजेब ने अपने जीते जी कभी नही मेवाड़ पर दुबरा आक्रमण नही किया
इसके आगे का वर्णन करेंगे तो बहुत लंबा होगा
लेकिन आप सबको पता होगा कि #शिवाजी ने वीर #बंदा #बैरागी ने
महाराज #रणजीतसिंह ने मुसलमानों को लगभग पूरी तरीके से हरा दिया था
ब्राम्हण पेशवा #बाजीराव ने तो मुस्लिमो कितनी बार बुरी तरीके से हराकर दिल्ली तक पर कब्जा कर लिया था। भारत में अगर अंग्रेज नहीं आए होते तो भारत के हिंदुओं ने लगभग मुसलमानों को पूरी तरीके से हरा रखा था सिखों ने तो अफगानिस्तान तक कब्जा कर लिया था
अब आपको आप बहुत अस्पष्ट हो गया होगा कि भारत देश का इस्लामीकरण इन्हीं वीरों की तलवार के कारण नहीं हो पाया ना कि मुसलमानों के दया दिखाने या शादी ब्याह के संबंध के कारण
क्योंकि अगर शादी ब्याह के सम्बन्ध या मुसलिमो द्वारा दया दिखाने से किसी देश का इस्लामीकरण रुकता तो ईरान इराक सीरिया तुर्किस्तान कजाकिस्तान उज्बेकिस्तान तुर्की अफगानिस्तान बंगलादेश जैसे पचासों देश आज अपने पहले के धर्म नष्ट होकर के इस्लामिक न बन गए होते
जय क्षत्रिय धर्म
Comments
Post a Comment