पीढ़ियों से आरक्षण किसके पास
पीढ़ियों से आरक्षण किसके पास?
गहना बनाने का आरक्षण-- सुनार
हथियार बनाने का आरक्षण-- लोहार
पत्तल बनाने का आरक्षण -- बारी
सूप बनाने का आरक्षण-- धरिकार
नाव चलाने का आरक्षण- मल्लाह
बर्तन बनाने का आरक्षण -- ठठेरा
कपड़े सिलने का आरक्षण - - दर्जी
फनीचर बनाने का आरक्षण --बढ़ई
बाल काटने का आरक्षण-- नाइ
ईट बनाने का आरक्षण--प्रजापति
मूर्ति बनाने का आरक्षण-- शिल्पकार
घर बनाने का आरक्षण -- राजमिस्त्री
तेल पेरने का आरक्षण--तेली
पान बेचने का आरक्षण-- बरई
दूध बेचने का आरक्षण- ग्वाला
मांस बेचने का आरक्षण --खटिक
जूता बनाने का आरक्षण - चर्मकार
माला बनाने का आरक्षण -- माली
मिठाई बनाने का आरक्षण --हलवाई
क्या हजार साल से किसी सुनार ने लोहार को दामाद बनाकर उसको अपने आरक्षित ब्यवसाय में घुसने दिया
आखिर फिर आरक्षण का असली आनन्द कौन लिया?
जब हजारो साल इन्ही पेशे से रोजगार लिया किसी को घुसने नही दिया तो आज इस पेशे के कारण खुद को पछड़ा क्यो कहते हो ?
विचार करिये ?
सनातन धर्म जब सरकारी नौकरी नही होती थी तब सबको रोजगार दिया फिर अन्याय कहा?
भारत को सोने की चिड़िया बनाने वाले पछड़े कैसे?
क्षत्रियो का आरक्षण क्या था--जवानी में बलिदान होकर औरतो का विधवा होना बच्चो का अनाथ होना
फिर ये ब्यवसाय अगड़ा कैसे?
Comments
Post a Comment