first back ward commision kaka kaleker
पहला बैकवर्ड कमिशन 1953 में बनाया गया था जिसमें 1955 में रिपोर्ट दी
काका कालेलकर जी ने अपनी इस महत्वपूर्ण रिपोर्ट में बोला था कि लोकतंत्र का मुख्य आधार व्यक्तिगत होता है इसलिए अगर किसी एक जाति के किसी व्यक्ति की शिक्षा कम है या वह गरीब है यह तो उस जाति के दूसरे अमीर या शिक्षित व्यक्ति को आरक्षण नहीं दिया जा सकता यह लोकतंत्र के सिद्धांत के खिलाफ होगा क्योंकि लोकतंत्र में पति अलग जगह चुनाव लड़ सकता है पत्नी अलग जगह चुनाव लड़ सकती है लोकतंत्र में इतनी आजादी होती है सभी को अलग-अलग माना जाता है ज्यादा से ज्यादा अगर कोई परिवार गरीब है तो उसको आरक्षण दिया जा सकता है ना की किसी अपनी जाति के दूसरे गरीब परिवार के नाम पर उसे आरक्षण दिया जाए
Comments
Post a Comment